NTA Exam 2020: NTA ने आवेदन की अंतिम तिथियां बढ़ाई, यहां है पूरी जानकारी
















NTA Exam 2020: कोरोना वायरस महामारी और देश भर में लॉकडाउन के कारण नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कई परीक्षाओं की आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दी है। NTA ने तारीखें एक महीने के लिए बढ़ाई हैं। NTA ने यूजीसी नेट (UGC NET), सीएसआईआर नेट (CSIR NET), एनसीएचएम जेईई (NCHM JEE,) इग्नू पीएचडी (IGNOU PhD) और मैनेजमेंट एंट्रेंस एग्जाम जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम (JNU exam) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई हैं।








बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी की चेन तोड़ने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की। ये लॉकडाउन 14 अप्रैल 2020 तक जारी रहेगा। ऐसे में NTA द्वारा देशभर में आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तारीखें बढ़ाई गई है। NTA ने इसके संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी किया है। जिन परीक्षाओं की तारीखें बढ़ाई गई हैं, वे इस प्रकार हैं -


परीक्षा का नाम अंतिम तिथि (पूर्व) अंतिम तिथि (नई)


नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट (NCHM) JEE 2020 31/03/2020 30/04/2020


इग्नू (IGNOU) PhD व ओपन MAT (MBA) एडमिशन टेस्ट 2020 23/03/2020 30/04/2020


इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च (ICAR) 2020 31/03/2020 30/04/2020


जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी एंट्रेस एग्जाम (JNUEE) 2020 31/03/2020 30/04/2020


UGC नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET)- जून 2020 16/04/2020 16/05/2020


CSIR-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (CSIR-NET)- जून 2020 15/04/2020 15/05/2020


ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (AIAPGET) 2020 30/04/2020 31/05/2020