बिलासपुर। सीपत थाना क्षेत्र में एनटीपीसी रेलवे लाइन में धनिया परसाही फाटक के पास दीपका कालरी की ओर से कोयला मालगाड़ी की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत हो गई। जैसे ही ग्रामीण की मौत की खबर लोगों को लगी, गांव के लोग रेलवे ट्रैक पर इकठ्ठा हो गए। इसकी वजह से कुछ देर रेल परिचालन भी बाधित रहा। सूचना पाकर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और मृतक के परिजन की मांग पर मृतक के भतीजे को 25 हजार तत्काल राहत राशी दी गई। इसके बाद मृतक का शव वहां से हटा कर पंचनामे के लिए भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धनिया निवासी हरिप्रसाद यादव पिता मदेनाथ यादव (60) दोपहर में मवेशी चराने रेलवे लाइन के पास गया हुआ था जहां दीपका की ओर से एनटीपीसी की ओर आ रही कोयला लोड मालगाड़ी की चपेट में आ गया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं फाटक के पास दुर्घटना की खबर ग्रामीण और परिजन को मिली। इस पर बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। साथ ही सीपत पुलिस और एनटीपीसी के अधिकारी पहुंच गए और ग्रामीण और परिजन से मिलकर बात किया। एनटीपीसी के अधिकारियों ने मृतक के भतीजे को 25 हजार रुपये मुआवजा दिया औ साथ ही 25 हजार 11 मार्च को और मृतक के बेटे को ठेकेदारी में नौकरी देने की बात कही।
सरपंच ने अधिकारियों के सामने रखी मांगें
इससे पूर्व ग्राम पंचायत धनिया के सरपंच तृसीत कुमार पाटनवार, दुष्यंत यादव, रमन गोस्वामी और ग्रामीणों ने मृतक के परिजन के लिए 50 हजार रुपये मुआवजा और उसके बेटे को नौकरी देने की मांग किया। इसे एनटीपीसी के अधिकारियों ने मान लिया।