पिछले 6 महीने में सोने-चांदी के रेट में सबसे बड़ी गिरावट, Gold 1,150 तो Silver 4,150 रुपये हुआ सस्ता

repot by


Arshi raza


 


 



दिल्ली के सर्राफा बाजार में बीते सोमवार और बुधवार को छोड़कर शेष चार दिन सोने में गिरावट रही। पूरे सप्ताह के दौरान सोना स्टैंडर्ड 1,150 रुपये यानी 2.61 प्रतिशत लुढ़ककर 42,870 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। यह सितंबर 2019 के बाद की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट में सप्ताहांत पर 42,700 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 31,100 रुपये पर स्थिर रही। चांदी हाजिर में सोमवार को छोड़ शेष सभी पाँचों दिन गिरावट रही। यह 4,150 रुपये यानी 8.32 फीसदी की साप्ताहिक नरमी के साथ सप्ताहांत पर 45,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई । चांदी वायदा भी 4,325 रुपये लुढ़ककर अंतिम कारोबारी दिन 43,979 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई । सिक्का लिवाली और बिकवाली भी 20-20 रुपये की साप्ताहिक गिरावट में क्रमश: 960 रुपये और 970 रुपये प्रति इकाई के भाव रहे। 


यह भी पढ़ें: 10 रुपये की खरीदारी का पक्का Bill आपको बना सकता है करोड़पति


बाजार विश्लेषकों ने बताया कि शुरू में कोरोना वायरस के कारण निवेशकों ने पूँजी बाजार की बजाय सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया था जिससे इसके दाम बढ़े थे, लेकिन वायरस का संक्रमण नियंत्रित होने की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं होने से अब सोने में भी उनका विश्वास डगमगा रहा है। दुनिया के सबसे बड़े स्वर्ण आयातक चीनी की अर्थव्यवस्था पर पड़ी मार से भी इसकी चमक फीकी पड़ी है। चांदी की औद्योगिक माँग कमजोर पड़ने से अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में एक सप्ताह में ही यह 10 फीसदी टूट गई । 


यह भी पढ़ें: अच्छी खबर: पीएफ जमा पर 8.65 प्रतिशत की ब्याज दर कायम रखने की उम्मीद


लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह सोना हाजिर 57.15 डॉलर यानी 3.48 फीसदी लुढ़ककर 1,586.25 डॉलर प्रति औंस रह गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 58.60 डॉलर की टूटकर सप्ताहांत पर 1,587.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 1.84 डॉलर यानी 9.96 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट में 16.64 डॉलर प्रति औंस पर आ गई