raipot by
Arshi raza
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से सोशल मीडिया नहीं छोड़ रहे हैं। सोमवार को किए गए ट्वीट के बाद पीएम मोदी ने मंगलवार को पूरी बात स्पष्ट की है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि इस महिला दिवस पर वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स महिलाओं को देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से उन महिलाओं के बारे में जानकारी देने और उनकी कहानियां साझा करने को कहा है जिनका जीवन प्रेरणादायी रहा है। पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि यदि ऐसी ही महिलाओं को जानते हैं तो #SheInspiresUs पर उन महिलाओं की कहानियों को साझा कर सकते हैं।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'इस महिला दिवस, मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स उन महिलाओं को समर्पित करूंगा जिनका जीवन और कार्य हमें प्रेरित करता है। क्या आप ऐसी महिला हैं? आप प्रेरित करने वाली किसी ऐसी महिला को जानते हैं? मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक ट्वीट करके सोशल मीडिया पर सभी को चौंका दिया था। पीएम मोदी ने लिखा था, 'फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इस रविवार को सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने की सोच रहा हूं। इस बारे में जानकारी साझा करता रहूंगा।' सोशल मीडिया छोड़ने पर विचार करने से जुड़ा ट्वीट आने के कुछ ही देर के अंदर इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले बहुत से लोगों ने उनसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं छोड़ने का अनुरोध किया और इस दौरान माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर 'नो सर' ट्रेंड कर रहा था।
तकरीबन एक घंटे में पीएम मोदी के ट्वीट को 26,000 बार रि-ट्वीट किया गया और इस दौरान लगभग हर सेकेंड लोग इस पर कमेंट कर रहे थे। कुछ ही मिनटों में ट्विटर पर 'नो सर' ट्रेंड करने लगा और लोग प्रधानमंत्री के इस विचार पर कहीं चौंकते तो कहीं भ्रम में दिखे थे।