राज्य में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं फिर भी डॉक्टर ने ले ली Anti Malarial Drug, हुई मौत


असम के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एक डॉक्टर की मौत का मामला सामने आया है। बीते शनिवार को डॉक्टर की मौत हो गई थी। कथित तौर पर डॉक्टर की मौत कोरोना संक्रमण से बचने के लिए Anti Malarial Drug हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन लेने से हुई है जो कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल की जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 44 साल के डॉक्टर अस्पताल में एनेस्थेटिस्ट थे और उन्होंने Covid-19 संक्रमण से बचने के लिए बिना किसी सलाह के खुद ही दवाई खा ली थी। हालांकि यह पुष्टि नहीं हुई है कि दवा खाने की वजह से डॉक्टर को हार्ट अटैक आया, लेकिन उन्होंने दवा खाने के बाद अपने डॉक्टर साथी को WhatsApp मैसेज करते हुए बताया था कि दवाई खाने के बाद उन्हें असहज महसूस हो रहा था।


गौरतलब है कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कोरोना संक्रमित मरीजों और उनके परिवारों को यह दवा देने के लिए डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स को कहा है। बता दें कि ICMR ने लोगों को चेतावनी भी दी है कि किसी को भी बिना डॉक्टर की सलाह के यह दवाई नहीं लेना है।


असम में नहीं मिला है कोई मरीज


देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस से अब तक असम अछूता है। राज्य की खुशकिस्मती है कि यहां अब तक कोई कोरोना संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। देश में अब तक सिर्फ 6 ऐसे राज्य हैं जहां एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है।


मरीजों की संख्या 1300 पार


कोरोना महामारी ने दुनियाभर में आतंक मचा रखा है। भारत में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1300 को पार कर गई है। इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। सरकार द्वारा टोटल लॉकडाउन का असर भी लोगों में दिखाई नहीं दे रहा है। इस वजह से स्थिति ज्यादा बिगड़ रही है।