Rashami Desai और Ankita Lokhande ने ऐसे सेलेब्रेट की दोस्ती, Video हुआ वायरल

 


raipot by


Arshiraza


 


 


 



बिग बॉस सीजन 13 के घर में Rashami Desai को बाहर से लगातार सपोर्ट करने वाली अगर कोई था तो वह थी उनकी बेस्ट फ्रेंड Ankita Lokhande। Rashami Desai और Ankita Lokhande पिछले एक दशक से दोस्त हैं और बिग बॉस 13 से निकलने के बाद दोनों एक दूसरे से मिलने के लिए बेताब थे। दोनों ने अब अपनी दोस्ती के 10 साल पूरे होने का सेलिब्रेशन किया और अंकिता लोखंडे ने रश्मि देसाई को स्पेशल फील कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी रात के जश्न की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए गए हैं। रश्मि देसाई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अंकिता लोखंडे ने उन्हें खूबसूरत तरीके से वेलकम किया। सजे-धजे अपार्टमेंट में जैसे ही रश्मि एंटर हुई दोनों गले मिली और एक दूसरे को किस किया। अंकिता ने अपने हाथ में केक ले रखा था और रश्मि से उसे कटवाया। दोनों ने केक एक दूसरे को खिलाया और कैमरे के लिए क्यूट पोज दिए। अंकिता ने अपने कैप्शन में लिखा, 'मैं बधाई देते हुई बात शुरू करना चाहती हूं क्योंकि जो एक बड़ा टारगेट तुमने पाया। मुझे पता है कि यह जर्नी और यहां तक पहुंचना तुम्हारे लिए आसान नहीं था लेकिन तुमने ये कर दिखाया।' उन्होंने यह भी कहा, 'मैं तुम्हें बुरी से बुरी स्थिति में देखा है लेकिन तुम्हें कोई तोड़ नहीं सकता और यह तुम्हारी शक्ति है। तुम्हारे आसपास अच्छे लोग है इसलिए जब भी तुम भटकोगी, ये लोग तुम्हे मार्गदर्शन देंगे और बताएंगे कि क्या सही है क्या गलत। हां मैं तुमसे छह महीने बात मिली राशु लेकिन मैं बताना चाहूंगी कि मैं एक अलग रश्मि देख रही हूं, तुम बहुत बदल गई हो और यह बदलाव अच्छे के लिए है। तुम अब पहले से ज्यादा मुखर हो गई हो और यह तुम्हारे लिए बहुत अच्छा और मेरे लिए तुम्हे ज्यादा स्पष्ट तरीके से समझना। मैं तुम्हारी जर्नी पर बहुत गर्व करती हूं। मैं हमेशा तुम्हें सपोर्ट करने के लिए हूं और मैं जानती हूं कि तुम मेरे लिए हमेशा रहोगी।'