धमतरी। रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा धमतरी द्वारा कोरोना के रोकथाम के लिए माननीय कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री रजत बंसल के निर्देशन में सीईओ जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता गाँधी एवं सीएमएच्ओ डॉ डी के तुर्रे के मार्गदर्शन जिला संगठक प्रदीप कुमार साहू के नेतृत्व में आकाश गिरी गोस्वामी काउंसलर एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के वॉलिंटियर्स ने पुरानी मंडी पहुँच कर सुबह किसान बाजार तथा पुरानी मंडी में ही लगने वाले गोल बाजार के सब्जी विक्रेताओं को शिफ्ट किया गया है वहां पहुंचकर रेडक्रास वोलेंटियर्स ने सभी सब्जी विक्रेताओं सभी ग्राहकों एवं खरीददारों को पर्याप्त दूरी बनाए रखने हेतु अपील की साथ ही उपस्थित सभी ग्राहकों एवं विक्रेताओं को मास्क पहनने हेतु प्रेरित किया ण्सभी सब्जी विक्रेताओं के सामने ग्राहकों के खड़े रखने हेतु चुना एवं पेंट गोला व वर्गाकार घेरा बनाया गया ताकि पर्याप्त दूरी बनी रहे जिससे कोरोना वायरस फैलने से रोका जा सके ण्समूह द्वारा निर्मित मास्क रेडक्रास जिला शाखा के सौजन्य से मास्क भी वितरण किया गया और कोरोना से बचनेए सावधानी के लिये जागरूक किया गया ।इस अवसर पर सहायक संचालक उद्यानिकी डी एस कुशवाहाए मनोज सागर प्रणय लालए मुकेश साहूए देवेश चंदेलए गायत्री परिवार के वोलेंटियर्स जिला समन्वयक दिलीप नागए शेष नारायण साहू संदीप देशमुख गोवर्धनए साहू लक्ष्मण साहू शेषनारायण साहू उपेन्द्र सिन्हा चेमन लाल इत्यादि वोलेंटियर्स के रूप में सेवा कार्य शामिल हुये ।
रेडक्रास वोलेंटियर्स ने शोसियल डिस्टेंस बनाये रखने किये सेवा कार्य