दमोह। कल रात पथरिया में आयोजित बुंदेली महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देने पहुंची डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम में हंगामा हो गया। दरसल सपना चौधरी को देखने हजारों की संख्या में भीड़ पहुंची थी, जैसे ही सपना चौधरी का पहला गाना खत्म हुआ तो भीड़ में से किसी ने उन्हें निशाना बनाकर पत्थर फेंक दिए जिससे तत्काल विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह ने एनाउंस किया कि सभी की हरकत सीसीटीवी में कैद हो रही है इसलिए कोई हरकत न करें। जैसे दूसरा गाना खत्म हुआ तो फिर किसी ने पत्थर फेंक दिए जिससे पुलिस सक्रिय हो गई और सपना के साथ आये बाउंसर भी मंच पर खड़े हो गए। हालांकि यह पत्थर उन्हें नहीं लगे लेकिन स्टेज पर पत्थर होने की वजह से डांस से पहले बार-बार पत्थरों को हटाना पड़ा। तब विधायक रामबाई ने माइक से कहा कि यदि अब किसी प्रकार की हरकत हुई तो ठीक नहीं होगा तब जाकर मामला शांत हुआ ओर आगे के कार्यक्रम शुरू हुए।
बताया जा रहा है कि पथरिया में बुंदेली महोत्सव कार्यक्रम बहुत छोटी सी जगह में आयोजित किया जा रहा था। वहां बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी और सभी लोग चाह रहे थे कि कार्यक्रम का समय और बढ़ाया जाए। इसके लेकर भी हंगामा हो रहा था। घटना के बाद सपना चौधरी नाराज हो गईं थी, लोगों को समझाने के बाद जब पत्थरबाजी नहीं हुई तो उन्होंने वापस डांस शुरू किया।