raipot by
Arshi raza
बॉलीवुड स्टार Tiger Shroff आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। 2 मार्च, 1990 को जन्में जैकी श्रॉफ और आयशा श्रॉफ के बेटे टाइगर को उनके चाहने वाले बधाइयों के संदेश भेज रहे हैं। मां आयशा ने टाइगर के बर्थ डे पर इंस्टाग्राम पर बचपन की एक क्यूट फोटो शेयर की और बेटे को बर्थ डे विश किया। मां ने बचपन का फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पिएस्ट बर्थ डे मेरे टाइगर, तुम वो बेटे हो जिसको हर मां चाहती है।' इसके अलावा टाइगर की सबसे अच्छी दोस्त दिशा पाटनी ने भी एक अलग ही तरीके से विश किया। उन्होंने एक डांस रिहर्सल का वीडियो शेयर करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। टाइगर ने दिशा के पोस्ट पर रिप्लाई भी किया और कहा, 'बहुत क्यूट थैंक यू।' दोनों बेहद करीबी दोस्त हैं। अक्सर चर्चा रहती है कि दोनों प्यार में हैं लेकिन इस बात को उन्होंने कभी माना नहीं। दिशा पाटनी ने लिखा, 'यह हमारा एक साथ किया हुआ पहला डांस था, मैं भी बहुत घबराई हुई थी और तुम्हारे साथ में नाचने में शर्म महसूस कर रही थी (बिल्कुल मैं बहुत प्रभावशाली तरीके से नहीं कर सकी, सही बहाने देते हुए) हैप्पिएस्ट बर्थ डे बाघ तुम्हारे साथ डांस करना हमेशा डरावना होगा, मेल खाने के लिए सबसे मुश्किल होने के लिए शुक्रिया, इस वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर धमाल करो।' उनकी बागी 3 की को-स्टार श्रद्धा कपूर ने भी उन्हें इंस्टाग्राम पर विश किया और लिखा, 'Tiggy! आज तुम्हार जन्मदिन है। बागी से बागी 3 तक, मैंने तुम्हारे साथ हर मिनट एंजॉय किया है। तुम्हारे और तुम्हारी मेहनत का प्रतिबिंब है। तुम्हें जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं।' टाइगर ने इस साल अपने जन्मदिन की प्लानिंग के बारे में कहा था, 'मैं खुश हूं और धन्य हूं कि पिछले चार साल से मेरा वर्किंग बर्थ डे है। इस बार भी मैं काम करूंगा। मुझे याद है कि मैं जब छोटा था तो बर्थ पार्टी होती थी और परिवार वाले और दोस्त आते थे। श्रद्धा मेरी बचपन की दोस्त है और वह मेरी पार्टी में भी आएगी। जहां तक मुझे पता है कि श्रद्धा अच्छी तरह से जानी जाती है। तोहफे की बात करूं तो मुझे याद है मेरे पापा का स्पाइडर प्लांट देना जो कि एयर प्यूरिफिकेशन के लिए बहुत अच्छा है और तुलसी का पौधा देना क्योंकि यह मेडिसिनल है।'