भोपाल। छिंदवाड़ा जिले में पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है। आज सुबह इलाज के दौरान पीडि़त ने दम तोड़ दिया है। अतिरिक्त कलेक्टर राजेश बाथम ने युवक की मौत की पुष्टि की है। पीडि़त युवक इंदौर में रहकर काम कर रहा था। लॉकडाउन के पहले ही यह युवक छिंदवाड़ा लौटा था।
जानकारी के मुताबिक जिले में कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुल 2 थी,जिसमें आज सुबह एक युवक की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। अतिरिक्त कलेक्टर राजेश बाथम ने कोरोना संक्रमित मरीज की मौत की पुष्टि की है। कोरोना वायरस का संक्रमण छिंदवाड़ा जिले में फैलने लगा है। गुरुवार रात को इंदौर से आए वाणिज्य कर विभाग में कार्यरत कर्मचारी की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। प्रशासन ने आइसोलेशन वार्ड में रखें इस कर्मचारी के पिता की रिपोर्ट को भी पॉजिटिव बताया था। जिला प्रशासन ने दोनों पॉजिटिव मरीज जहां रिश्तेदारी में गए थे, जिन स्थानों पर इलाज करवाया था। उन स्थानों को सील कर दिया है। अतिरिक्त कलेक्टर राजेश बाथम ने बताया कि कर्मचारी पुत्र के पिता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जिसके बाद जिला अस्पताल में कोरोना वायरस से प्रभावित 2 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं, वहीं दो अन्य संदिग्धों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है । इन मरीजों के संपर्क में आए हुए लोगों की निगरानी भी जिला प्रशासन कर रहा है । दो पॉजिटिव मरीजों में पुत्र की मौत आज सुबह हो गई है। पुलिस ने इसके बाद सतर्कता और बढ़ा दी है।
छिंदवाड़ा में युवक की कोरोना से मौत