Ambikapur News : क्वारंटाइन सेंटर बनाए जाने का ग्रामीण कर रहे विरोध, लाठी लेकर निकली महिलाएं

Report by


Arshi raza 



अम्बिकापुर। सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर जिले के गांव में बनाए जा रहे क्वारंटाइन सेंटरों का लगातार विरोध जारी है। बलरामपुर जिले के रनहत में सप्ताह भर से महिलाओं ने मोर्चा संभाल रखा है। गांव के चारों ओर ग्रामीण पहरा दे रहे हैं। क्वारंटाइन सेंटर में किसी को नहीं रहने देने की बात पर अड़े हुए हैं। हालांकि प्रशासन ने अभी इनसे किसी तरह की कोई बातचीत शुरू नहीं की है। इस बीच आज सुबह बड़ी संख्या में महिलाएं व गांव के पुरुष रनहत के बालक छात्रावास क्वारंटाइन सेंटर मे हाथ में लाठी डंडा लेकर पहुँच गए। सेंटर के बाहर भीड़ देखकर कर्मचारी सहमे-सहमे नजर आए।यहां देखरेख के लिए जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे भयभीत हैं। यहां के कर्मचारियों ने अधिकारियों को समूचे मामले की जानकारी दे दी है। बावजूद अभी तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। हालांकि रनहत गांव के दोनों क्वारंटाइन सेंटर में अभी किसी भी बाहरी प्रवासी मजदूरों को नहीं रखा गया है, न हीं गांव के किसी को यहां रखा गया है।प्रशासन ने केवल प्राथमिक व्यवस्था के तौर पर इस गांव के दो छात्रावासों को खाली कराकर क्वारंटाइन सेंटर बनाया है। जिससे विपरीत परिस्थिति निर्मित होने पर प्रवासी श्रमिकों को यहां पर सुरक्षित रखा जा सके।किंतु ग्रामीणों को यह भी नागवार गुजर रहा है। ग्रामीण चाहते ही नहीं कि यहां किसी को रखा जाए।ग्रामीणों का कहना है जजावल राहत शिविर में इसी तरह बाहरी प्रवासी मजदूरों को रखा गया था और इनमें कई पॉजिटिव निकल गए। गांव के कर्मचारी भी इनके संपर्क में आ गए, ऐसी स्थिति में रनहत गांव भी जजावल बन सकता है। ग्रामीण कोई भी रिस्क लेने तैयार नहीं हैं। वे स्वयं और अपने परिजनों की सुरक्षा के प्रति बेहद सतर्क हैं।