Debit Card, Credit Card पर मिलता है 10 लाख रुपए तक का फ्री बीमा

Report by 


Arshi raza



बहुत कम लोगों को जानकारी है कि यदि उनके पास एक्टिव Debit Card या Credit Card है तो 10 लाख रुपए तक के एक्सिडेंटल डेथ कवर के पात्र होते हैं। फ्री बीमा की यह राशि इस पर निर्भर करती है कि वे किस प्रकार का Debit Card या Credit Card यूज कर रहे हैं। बीमा नियमों के अनुसार, Debit Card और Credit Card यूजर्स को फ्री दुर्घटना बीमा दिया जाता है, जिसे कार्डधारक की मृत्यु के 90 दिन के अंतर क्लैम किया जा सकता है। नियम में यह भी साफ लिखा है कि बीमा किसी एक Debit Card या Credit Card पर ही दिया जाएगा। यानी यदि किसी के पास एक से ज्यादा कार्ड हैं तो उसके परिजन हर कार्ड पर बीमा राशि का दावा नहीं कर सकते हैं।Debit Card या Credit Card पर दिए जाने वाले इस फ्री बीमा की शुरुआती रकम 30,000 रुपए है। यह राशि अधिकतम 10 लाख रुपए हो सकती है। जिन लोगों ने Jan Dhan खाते खोल रखे हैं और RuPay debit card का उपयोग करते हैं, उन्हें 30,000 रुपए का बीमा दिया गया है। बता दें सरकार हर जनधन खाताधारक को 2 लाख रुपए का बीमा देती है। 30,000 रुपए का यह बीमा उसके अतिरिक्त हैइस मामले में ध्यान रखने वाली सबसे जरूरी बात यह है कि Debit Card या Credit Card एक्टिव होना चाहिए। जब भी कार्डधारक के साथ हादसा होता है और उसका नॉमिनी फ्री बीमे की राशि लेने संबंधित बैंक के पास जाता है तो बैंक यही देखता है कि पिछले 60 दिन में कोई लेन-देन हुआ है या नहीं। यदि कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है तो बीमे की रकम नहीं मिलेगी। इसलिए जानकारी सलाह देते हैं कि हर शख्स का बैंक खाता और Debit Card या Credit Card जरूर होना चााहिए। साथ ही कार्ड का नियमित उपयोग भी करते रहना चाहिए।