लॉकडाउन में राहत : यूपी के 11 ग्रीन जोन शहरों में चलने लगी रोडवेज बसें

Report by 


Arshi raza



यूपी के 11 ग्रीन जोन जनपदों में रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया है। पहले दिन 76 साधारण बसों का संचालन किया गया। ये बसें ग्रीन जोन से जुड़े जनपदों अथवा शहर से जुड़ी तहसीलों तक चलीं। पहले दिन 41 मार्गों पर बसों का संचालन किया गया। 1176 यात्रियों ने सफर किया। परिवहन निगम के जनसंपर्क अधिकारी अनवर अंजार ने बताया कि भारत सरकार की गाइड लाइन के अंतर्गत सुरक्षा के सभी उपाय किए जाने के निर्देश क्षेत्रीय अफसरों को दिए गए हैं। जिसमें बसों का सैनिटाइजेशन, चालकों की थर्मल स्कैनिंग आदि शामिल है। बसों में सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर यात्रियों को बैठाने की जिम्मेदारी बस कंडक्टरों को दी गई  लॉकडाउन के दौरान घोषित ग्रीन जोन में बसों की सेवा शुरू की गई है। जिन शहरों में बस संचालन शुरू हुआ है, उनमें चित्रकूट, हमीरपुर, अकबरपुर, लखीमपुर गोला, शाहजहांपुर, चंदौली, सोनभद्र, फरुखाबाद, फतेहपुर, ललितपुर व बलिया शामिल है।