कोरोना के खिलाफ जंग जीत रहा भारत, 93 फीसदी मरीज हो चुके हैं ठीक











नई दिल्ली.महामारी का कहर जारी रहने के बावजूद इसके खिलाफ जंग में देश दिन-प्रतिदिन बढ़त हासिल करता दिख रहा है। भारत में रविवार को कोरोना संक्रमण से लोगों के ठीक होने की दर बढ़कर 93.09 फीसदी हो गई। अब तक 82 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 























केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सुबह आठ बजे तक 24 घंटों के दौरान कोरोना के 41,100 नए मामले मिले। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 88,14,579 हो गई है। इस अवधि में 447 और लोगों की मौत होने से महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,29,635 हो गई। एक दिन में संक्रमण से हुई 447 लोगों की मौत में से महाराष्ट्र में 105, दिल्ली में 96, पश्चिम बंगाल में 53, उत्तर प्रदेश में 27 और केरल में 26 लोगों की मौत हुई। 24घंटों के दौरान पुडुचेरी, कराइकल, माहे और यनम में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है।


उपचाराधीन मरीज साढ़े पांच फीसदी से कम


लगातार पांचवें दिन उपचाराधीन मामलों की संख्या पांच लाख से नीचे रही। आंकड़ों के अनुसार देश में 4,79,216 मामले उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 5.44 प्रतिशत है। देश में 82,05,728 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इस हिसाब से संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 93.09 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण से मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है।


12.48 करोड़ जांच


भारतीय चिकित्सा अनुसांधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार कोविड-19 के लिए शनिवार तक कुल 12,48,36,819 नमूनों की जांच हुई। इनमें से शनिवार को 8,05,589 मामलों की जांच की गई।